राम भक्ति

Search

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी – Ganadhipa Sankashti Chaturthi

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी - Ganadhipa Sankashti Chaturthi | Ram Bhakti Lyrics

गणेश चतुर्थी व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार हर महीने दो चतुर्थी आती हैं। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। हर महीने पड़ने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है, जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है।

संकष्टी चतुर्थी व्रत की महिमा
नारद पुराण के अनुसार संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रती को पूरे दिन का उपवास रखना चाहिए। शाम के समय संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा को सुननी चाहिए। संकष्टी चतुर्थी के दिन घर में पूजा करने से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं । इतना ही नहीं संकष्टी चतुर्थी का पूजा से घर में शांति बनी रहती है। घर की सारी परेशानियां दूर होती हैं। गणेश जी भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस दिन चंद्रमा को देखना भी शुभ माना जाता है। सूर्योदय से शुरू होने वाला संकष्टी व्रत चंद्र दर्शन के बाद ही समाप्त होता है, साल भर में 12-3 संकष्टी व्रत रखे जाते हैं। हर संकष्टी व्रत की एक अलग कहानी होती है।

दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में संकष्टी चतुर्थी को गणेश संकटहरा या संकटहरा चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।

ध्यान दें – संकष्टी चतुर्थी व्रत का दिन, उस दिन के चन्द्रोदय के आधार पर निर्धारित होता है। जिस दिन चतुर्थी तिथि के दौरान चन्द्र उदय होता है, संकष्टी चतुर्थी का व्रत उसी दिन रखा जाता है। इसीलिए प्रायः ऐसा देखा गया है कि, कभी-कभी संकष्टी चतुर्थी व्रत, चतुर्थी तिथि से एक दिन पूर्व अर्थात तृतीया तिथि के दिन ही होता है।

कहा जाता है कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत नियमानुसार ही संपन्न करना चाहिए, तभी इसका पूरा लाभ मिलता है। इसके अलावा गणपति बप्पा की पूजा करने से यश, धन, वैभव और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

सुरुआत तिथिशुक्ल चतुर्थी
उत्सव विधिव्रत, पूजा, व्रत कथा, भजन-कीर्तन, गणेश मंदिर में पूजा।
यह भी जानें
  • गणेश चालीसा
  • श्री गणेश आरती
  • विनायक चतुर्थी
  • सिद्धिविनायक मंदिर
  • सिद्धिविनायक मंदिर द्वारका
  • वक्रतुण्ड महाकाय! श्री गणेश मंत्र
  • श्री गणेश अष्टोत्तर नामावलि
  • पुणे शहर के प्रसिद्ध मंदिर
  • गणेशोत्सव 2023
  • हाथी का शीश ही क्यों श्रीगणेश के लगा?
  • दिल्ली के प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिर
  • अंगारकी चतुर्थी
  • संकष्टी चतुर्थी शुभकामनाएं

Ganadhipa Sankashti Chaturthi in English

The Chaturthi of Krishna Paksha that falls every month is called Sankashti Chaturthi. Ganesh Chaturthi fast is dedicated to Bhagwan Shri Ganesh Ji. Special worship of Ganesh is done on this day.

संकष्टी चतुर्थी कब है? – Sankashti Chaturthi Kab Hai

संकष्टी चतुर्थी / गणाधिप संकष्टी चतुर्थी व्रत : बृहस्पतिवार, 30 नवम्बर 2023 [Delhi]
संकष्टी चन्द्रोदय समय – 7:30 PM
संकष्टी चतुर्थी तिथि : 30 नवम्बर 2023, 2:24 PM – 1 दिसम्बर 2023, 3:31 PM

❀ मार्गशीर्ष संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा

संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

❀ गणेश संकष्टी चतुर्थी के दिन प्रात: काल स्नान आदि करके व्रत लें।
❀ स्नान के बाद गणेश जी की पूज आराधना करें, गणेश जी के मन्त्र का उच्चारण करें।
❀ पूजा की तैयारी करें और गणेश जी को उनकी पसंदीदा चीजें जैसे मोदक, लड्डू और दूर्वा घास चढ़ाएं।
❀ गणेश मंत्रों का जाप करें और श्री गणेश चालीसा का पाठ करें और आरती करें।
❀ शाम को चंद्रोदय के बाद पूजा की जाती है, अगर बादल के चलते चन्द्रमा नहीं दिखाई देता है तो, पंचांग के हिसाब से चंद्रोदय के समय में पूजा कर लें।
❀ शाम के पूजा के लिए गणेश जी की मूर्ति के बाजू में दुर्गा जी की भी फोटो या मूर्ति रखें, इस दिन दुर्गा जी की पूजा बहुत जरुरी मानी जाती है।
❀ मूर्ति/फोटो पर धुप, दीप, अगरबत्ती लगाएँ, फुल से सजाएँ एवं प्रसाद में केला, नारियल रखें।
❀ गणेश जी के प्रिय मोदक बनाकर रखें, इस दिन तिल या गुड़ के मोदक बनाये जाते है।
❀ गणेश जी के मन्त्र का जाप करते हुए कुछ मिनट का ध्यान करें, कथा सुने, आरती करें, प्रार्थना करें।
❀ इसके बाद चन्द्रमा की पूजा करें, उन्हें जल अर्पण कर फुल, चन्दन, चावल चढ़ाएं।
❀ पूजा समाप्ति के बाद प्रसाद सबको वितरित किया जाता है।
❀ गरीबों को दान भी किया जाता है।

सभी संकष्टी चतुर्थी के नाम

मार्गशीर्ष मास – गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
पौष मास – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी
माघमास – सकट चौथ, लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी
फाल्गुन मास – द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
चैत्र मास – भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी
वैशाख मास – विकट संकष्टी चतुर्थी
ज्येष्ठ मास – एकदन्त संकष्टी चतुर्थी
आषाढ़ मास – कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी
श्रावण मास – गजानन संकष्टी चतुर्थी
अधिक मास – विभुवन संकष्टी चतुर्थी
भाद्रपद मास – बहुला चतुर्थी, हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी
आश्विन मास – विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
कार्तिक मास – करवा चौथ, वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी

संबंधित जानकारियाँ

आगे के त्यौहार(2023)

Margashirsha: 30 November 2023Pausha: 30 December 2023

आवृत्ति

मासिक

समय

1 दिन

सुरुआत तिथि

शुक्ल चतुर्थी

महीना

हर महीने की शुक्ल चतुर्थी

उत्सव विधि

व्रत, पूजा, व्रत कथा, भजन-कीर्तन, गणेश मंदिर में पूजा।

महत्वपूर्ण जगह

घर, मंदिर, गणेश मंदिर।

पिछले त्यौहार

Kartik: 1 November 2023, Ashvin: 2 October 2023, Bhadrapada: 3 September 2023, Adhik Mas: 4 August 2023, Sawan: 6 July 2023, Ashaad: 7 June 2023, Jyeshta: 8 May 2023, Vaisakha: 9 April 2023, Chaitra: 11 March 2023, Phalguna: 9 February 2023, Magha: 10 January 2023, Paush: 11 December 2022, 16 July 2022, 17 June 2022, 19 May 2022

Scroll to Top