जिसे दुनिया ने ठुकराया उसे तेरा सहारा है

जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
तुम्ही नैया तुम्ही माझी,
तू ही उसका किनारा है,
जिसे दुनियां ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है।।

तर्ज – लगन तुमसे लगा बैठे।



जो आया हार के दर पर,

उसे विश्वास तेरा है,
जो आया हार के दर पर,
उसे विश्वास तेरा है,
उसे विश्वास तेरा है
आस उसे जीत की तुमसे,
साथी जब श्याम प्यारा है,
जिसे दुनियां ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है।।



हँसे जग हाल पे जिसके,

ना समझे जिसकी पीड़ा को,
हँसे जग हाल पे जिसके,
ना समझे जिसकी पीड़ा को,
ना समझे जिसकी पीड़ा को,
समझ कर हाल ए दिल उसका,
उसे तुमने संवारा है,
जिसे दुनियां ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है।।



सुना हो जाते तुम वश में,

जो भजता भाव से तुमको,
सुना हो जाते तुम वश में,
जो भजता भाव से तुमको,
जो भजता भाव से तुमको,
ये चलती सांस ‘गौरव’ की,
श्याम कर्ज़ा तुम्हारा है,
जिसे दुनियां ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है।।



जिसे दुनिया ने ठुकराया,

उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
तुम्ही नैया तुम्ही माझी,
तू ही उसका किनारा है,
जिसे दुनियां ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है।।

Singer – Shivam Sukhija

Leave a Comment