मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है लिरिक्स

तर्ज – तेरी आख्या का यो काजल 

प्रभु राम का मै हु दीवाना मेरी भक्ति को प्रभु ने जाना 

मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है 

प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है 

कैसे मै जाऊं लंका प्रभु विनती मै करता हु 

कैसी है वहा मेरी मैया मै फरियाद करता हु 

मै सागर को पार करूँगा लंका का नाश करूँगा 

मुझे कोई रोक ना पाए मै राम का नाम जपूंगा 

मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है 

प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है 

प्रभु राम की आज्ञा पाकर मै गदगद  हो जाऊ 

ऐसा लगता मेरे मन को प्रभु के ध्यान में  खो जाऊ 

मैंने राम का देखा सपना कोई उनके सिवा ना  अपना 

मेरा मन कही ना लागे प्रभु भक्ति से किस्मत जागे 

मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है 

प्रभु राम को माँ सीता की याद सताती है 

मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती है फ़िल्मी तर्ज तेरी आख्या का यो काजल मने करे से गोरी घायल गाने पर प्रभु राम जी का सुन्दर भजन lyrics in Hindi 

Leave a Comment