ये तेरा करम है भोले भजन लिरिक्स – Ye Tera Karam Hai Bhole Bhajan Lyrics

ये तेरा करम है भोले भजन लिरिक्स

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है 

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है 

हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है 

मुझे खाक से उठाके फ़लक पे बिठा दिया है 

किस्मत का खोटा सिक्का तूने चला दिया है 

ये रहमत क्या कम है भोले मेरी बात जो बनी है 

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है 

मेरी जिंदगी ये भोले पहले नही थी आसान 

दर तेरे जब से आया पलटा दिया है पासा 

तेरे दर्शन में दम है भोले मेरी बात जो बनी है 

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है 

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है 

हुए तेरे मुरीद हम है मेरी बात जो बनी है 

Title – Bhang Ki Chutki 

Song -Ye Tera Karam Hai Bhole(Qawali) 

Singer -Deepak Dev (9810821352) 

Writer :-Parmod Singhal

भोलेनाथ के नये भजन आप यहाँ पर देख सकते है 

  1. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोलेनाथ
  2. हे भोळ्या शंकरा
  3. हे शम्भु बाबामेरे भोलेनाथ तीनो लोक में तू ही तू शिव भजन
  4. फरियाद मेरीसुनकर भोलेनाथ चले आना भजन
  5. सजा दो घर कोगुलशन सा मेरे भोलेनाथ आये है
  6. नगर में जोगी आयाभेद कोई समझ ना पाया भजन
  7. शिवजी तेरे द्वारहम भी आयेंगे फ़िल्मी तर्ज भजन
  8. सांसो की माला पेसिमरु मै शिव का नाम
  9. डम डम डमरू बजानाहोगा भोले मेरी कुटिया में आना होगा
  10. सुन महादेवा होमेरे भोले से भोले बाबा
  11. भोलेनाथ का चेला
  12. भोले चेला बना ले

ये तेरा करम है भोले मेरी बात जो बनी है क़व्वाली भजन लिरिक्स 

Ye Tera Karam Hai Bhole Meri Baat Jo Bani Hai Qawwali Bhajan Lyrics Hindi

ऐसे ही सुन्दर भजन आप यहां पर देख सखते है

Leave a Comment