रघुपति राघव राजाराम
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम।
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम।
सीताराम सीताराम,
भज मन प्यारे सीताराम॥
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम॥
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम,
सब को सन्मति दे भगवान।
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम॥
जय रघुनंदन जय सिया राम
जानकी वल्लभ सीताराम।
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम॥
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम।
सीताराम सीताराम,
भज मन प्यारे सीताराम॥
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम॥
Original Lyrics of Raghupati Raghav Raja Ram:
श्री लक्ष्मणाचार्य द्वारा लिखित श्री नम: रामायणम् से
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम।
सुंदर विग्रह मेघश्याम
गंगा तुलसी शालग्राम॥
भद्रगिरीश्वर सीताराम
भगत-जनप्रिय सीताराम।
जानकीरमणा सीताराम
जयजय राघव सीताराम॥
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम॥
रघुपति राघव राजाराम,
पतित पावन सीताराम॥
Related – राम जी के साथ जो हनुमान नहीं होते राम जी के पुरे कभी काम नहीं होते।।
अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में✓ Lyrics Verified
राजन के राजा महाराजन के महाराजा – शब्द कीर्तन (Rajan Ke Raja, Maharajan Ke Maharaja)