राम भक्ति

राम भजन लिस्ट: Ram Bhajan List, Lyrics PDF Download

राम भजन लिस्ट: Ram Bhajan List, Lyrics PDF Download | Ram Bhakti Lyrics

The Ram Bhajan List PDF download link is available at the end of the post. Check out the complete List of Ram Bhajan with Lyrics here.
आज के आर्टिकल में हम सभी के आदर्श भगवान राम के भजनों की लिस्ट लेके आएं हैं। रामायण के अनुसार श्रीरामचन्द्र राजा दशरथ व रानी कौशल्या के सबसे बड़े पुत्र थे। इनके तीन भाई लक्ष्मण, भरत तथा शत्रुघ्न थे। पुराणों के अनुसार श्री राम ने मर्यादा के पालन हेतु राज्य, मित्र, माता-पिता तक का त्याग कर दिया था। जिसमे उनके प्रिय भाई लक्ष्मण व पत्नी सीता ने उनका साथ देते हुए वनवास स्वीकार किया। जिससे उनकी प्रतिष्ठा मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जानी जाती है। वनवास के दौरान ही उनको भेंट अपने परमभक्त हनुमान जी से हुयी। और इन्ही के सहयोग से राम जी ने रावण का वध कर माता सीता को रावण की कैद से आजाद किया। तो यदि आप भी राम भक्त हैं और राम भजन लिस्ट की जाँच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

RELATED –सतगुरु मैं तेरी पतंग | सतगुरु मैं तेरी पतंग लिरिक्स

श्री पद्मप्रभुजी चालीसा।। Shri Padamprabhu Chalisa

Ram Bhajan List PDF

यहां हम आपको तालिका के माध्यम से भगवान राम के भजनों की सूची उनके गायक के नाम के साथ प्रदान कर रहें हैं।

भजनगायक
मुझे चढ़ गया भगवा रंगशहनाज अख्तर
मन में राम बसाले भजनजगजीत सिंह
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना होदेवेंद्र पाठक
राम को देख कर के जनक नंदनीशीतल पाण्डेय
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद हैमुकेश कुमार
भजन बिना तन राख की ढेर हैश्री निवासाचार्य जी
भरत चले चित्रकूट हो रामा राम को मनानेदेवेंद्र पाठक
बजरंगी लाये खबरिया राम आये नगरियादेवेंद्र पाठक
मुझे पल पल हर पल याद प्रभु की आती हैमोहित कुमार
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी छोटी सीमीनाक्षी मुकेश
मेरे राम लला का डेरा हैसेहनाज़ अख़्तर
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है उसको हर घडी आनंद ही आनद हैदेवेन्द्र पाठक
राम नाम के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गलीपवन शर्मा
सीता राम सीता राम कहिये जाहि विधि राखे रामअनूप जलोटा
कही राम लिख दिया कही श्याम लिख दिया हैपूज्य राजन जी
ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलोलता, मुकेश
राम नाम सुखदाई भजन कर भाई ये जीवन दो दिन काअंजू उपाध्याय
बोल पींजरे का तोता राम हरे राम राधेश्याम सियाराम रेअनूप जलोटा
माँ अंजनी के लाल कलयुग कर दियो निहालमुकेश कुमार
कोई राम का दीवाना तो बनोमीनाक्षी मुकेश
Ram Bhajan

Ram Bhajan List with Lyrics – राम भजन लिरिक्स

यहां हमने नीचे आपको श्री राम के कुछ भजनों के लिरिक्स प्रदान किये हैं। जो इस प्रकार से हैं:

1- राम नाम अति मीठा है लिरिक्स

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देखले

आ जाते है राम कोई बुलाके  देख ले

श्री राम जय राम जय जय राम

श्री राम जय राम जय जय राम

मन भगवान का मंदिर है

मैल ना आने देना

मानव तन अनमोल रतन है

व्यर्थ गवा ना देना

कोई जो हरी आके मोल लगाके देख ले

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देखले

आ जाते है राम कोई बुलाके  देख ले

श्री राम जय राम जय जय राम

श्री राम जय राम जय जय राम

बोलने जैसा रोग नही

सदा मौन मन रहना

मन में स्थान बनाके मनवा

मालामाल हो जाना

राम भजन मन मेवा कोई

खा के देख ले

राम नाम अति मीठा है कोई गा के देखले

आ जाते है राम कोई बुलाके  देख ले

श्री राम जय राम जय जय राम

श्री राम जय राम जय जय राम

2- हर घर भगवा छाएगा लिरिक्स

हर घर भगवा छाएगा

राम राज्य अब आएगा

कर दो जा के ये ऐलान

भगवा रंग मेरी पहचान

हम हिन्दू जगाने आये है

हम हिन्दू जगा कर जायेंगे

मरते दम तक अपने मुख से

जय श्री राम गायेंगे

चमक रही तलवारे सबकी

चमक रहा त्रिशूल है

हिन्दू को ना कमजोर समझना

ये दुश्मन की भूल है

सब में रब है और रब में राम

मिल कर बोलो जय श्री राम

मिल कर बोलो जय श्री राम

 जय श्री राम  जय श्री राम

चप्पा चप्पा कर देंगे

श्री राम के अधिकार में

हिन्दू शेरो को रोक सके

वो दम  ना रहा गद्दार में

एक ही नारा एक ही नाम,

जय श्रीराम जय श्रीराम !!

3- मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा लिरिक्स

हर घर में एक ही नाम

एक ही नारा गूंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा

जय जय श्री राम बोलेगा

हम हिन्दू हैं बब्बर शेर

बब्बर शेर बब्बर शेर
हम जिद पर आ जाये तो

कर देंगे हम सबको ढेर
जहा राम ने जनम लिया है

मंदिर वही बनाएंगे
राम नाम भगवा सारे

भारत में लहरायेंगे..

राम नाम का पी के प्याला

जय श्री राम
राम नाम का पी के प्याला

राम की धुन में डोलेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा

जय जय श्री राम बोलेगा…

धन्य है ओ वानर सेना

जिसने सेतु को बना दिया

लिख कर राम नाम पत्थर पर

पानी में था तैरा दिया..
जागो हिन्दू अब तो जागो

वक़्त नहीं है सोने का
राम राज लाने का अवसर

ऐसे ही नहीं खोने का.

राम दूत हनुमान का नारा
जय श्री राम
राम दूत हनुमान का नारा

मेरे भारत का बच्चा बच्चा

सारे जग में गूंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा….हर घर में एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा
मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा

4- रामजी की निकली सवारी लिरिक्स

सर पे मुकुट सजे मुख पे उजाला
मुख पे उजाला
हाथ धनुष गले में पुष्प माला
हम दास इनके यह सबके स्वामी

अंजान हम यह अंतरयामी
शीश झूकाओ राम गुण गाओ
बोलो जय विष्णु के अवतारीरामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी ,

धीरे चला रथ ओ रथ वाले,
तोहे खबर क्या ओ भोले भाले,

एक बार देखे दिल ना भरेगा,
सौ बार देखो फिर जी करेगा ,
व्याकुल बड़े हैं कबसे खड़े हैं ,
दर्शन के प्यासे सब नर और नारी,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं न्यारी न्यारी ,चौदह बरस का वनवास पाया,
माता पिता का वचन निभाया ,
धोखे से हर ली रावण ने सीता,
रावण को मारा लंका को जीता ,
तब तब यह आए तब तब यह आए ,

जब जब ये दुनिया इनको बुलाये,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं ,एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ ,
बीच में जगत के पालन,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला हैं न्यारी,
रामजी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है,

Download Ram Bhajan List PDF

यहां नीचे आपको राम भजन सूची पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है। इसके माध्यम से आसानी से राम भजन की जाँच कर सकते हैं, और भजन के लिरिक्स भी देख व पढ़ सकते हैं।

Scroll to Top