दादी जी आओ थारा मैं लाड लड़ाउंगी लिरिक्स
दादी जी आओ थारा मैं लाड लड़ाउंगी
हे पीठे ऊपर बैठो
थारा चरण दबाऊँगी
दादी जी आओ थार
मैं लाड लड़ाउंगी
हे पीठे ऊपर बैठो
थारा चरण दबाऊँगी
मेहंदी सुरंग रचना
मैं घोल के लायी माँ
द डोनो हाथ बढ़ाओ
थारा हाथ रचाऊँगी
हे पीठे ऊपर बैठो
थारा चरण दबाऊँगी
मैं खन खन करती
बजानी पैजनिया लायी माँ
थारा नजुक जोड़ी बड़ाओ
पायल पहनौंगी
पीठे उपर बैठो
थारा चरण दबाऊँगी
कोमल कालिया गुंथ के
मैं गजरो लायी माँ
थारी सोनी सोनी झाकी
मैं आज सजाऊंगी
पीठे उपर बैठो
थारा चरण दबाऊँगी
मैं आरी तारी सुजानी
थरी चुनार ले आई मां
घाना चाव सु ओधो
थाने ओधौंगी
पीठे उपर बैठो
थारा चरण दबाऊँगी
थारी लड्डू पेटि साध:
थारी बात जोव मा
चरण में हर्ष भवानी
मैं लुड लुड जावंगी
पीट ऊपर बैठो
थारा चरण दबौंगी
दादी जी आओ थार
मैं लाड लाडौंगी