RELATED – लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा Lyrics – Lagan Tumse Laga Baithe Jo Hoga Dekha Jayega Lyrics
राधा चालीसा – जय वृषभान कुंवारी श्री श्यामा Shri Radha Chalisa Pdf
Jo Wada Kiya Lyrics in Hindi
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे रोके खुदाई
तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
तरसती निगाहों ने आवाज़ दी है
मोहब्बत की राहों ने आवाज़ दी है
जाने हया जाने अदा छोडो तरसाना
तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
ये माना हमें जान से जाना पड़ेगा
पर ये समझ लो तुमने जब भी पुकारा
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे
तुम्हे दिल दिया है तुम्हे जान भी देंगे
आ आ..
जब इश्क का सौदा किया, फिर क्या घबराना
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे
ना टूटेंगे अब कह दो पैमान हमारे
एक दूसरा जब दे सदा होक दीवाना
हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा