लांगुरिया भजन लिरिक्स इन हिंदी
1. लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी लिरिक्स
लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन मे छम छम नाचूँगी ॥
भवन मे तूं कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा ससुरा मिल जायेगा,
ससुर से, ससुर से, परदा कर लुंगी,
भवन मे छम छम नाचूँगी ॥
भवन मे तूं कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा जेठा मिल जायेगा,
जेठ से, जेठ से, पीछा फेरुँगि,
भवन मे छम छम नाचूँगी ॥
भवन मे तूं कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा देवर मिल जायेगा,
वहां पे तेरा न्ंदोई मिल जायेगा,
नंदोई को, देवर को, संग ना चालुन्गी,
भवन मे छम छम नाचूँगी ॥
Similar Bhajan
1. दुर्गा माता के टॉप 25 भजन लिरिक्स
2. 10 लोकप्रिय नवरात्री भजन लिरिक्स
2. बजा दे ढोलक तू लांगुरिया लिरिक्स
जय जय माँ जय जय माँ
जय जय कैला माँ जय जय कैला माँ
बजादे, बजा दे ढोलक तू ढोलकिया,
छमा छम नाचे लांगुरिया,
नाचे लांगुरिया नाचे लांगुरिया,
बजादे, बजा दे ढोलक तू ढोलकिया,
छमा छम नाचे लांगुरिया,
जगराते की रात है आयी,
सबके मन में खुशिया छायी,
तेरी दया से ही महारानी,
तेरी दया से ही महारानी,
आज सजा दरबार,
बजादे, बजा दे ढोलक तू ढोलकिया,
छमा छम नाचे लाँगुरिया,
रूप सलोना धार के बैठी,
लागे सुन्दर प्यारी,
लंगर भैरो करे अगुवानी,
लंगर भैरो करे अगुवानी,
हो रही जय जय कार,
बजादे, बजा दे ढोलक तू ढोलकिया,
छमा छम नाचे लाँगुरिया,
इसकी दया से श्रष्टि चलती,
बिन माँगे ही झोली भरती,
देव देव भी झुकते सारे,
देव देव भी झुकते सारे, माने हैं संसार,
बजादे, बजा दे ढोलक तू ढोलकिया,
छमा छम नाचे लाँगुरिया,
बजादे, बजा दे ढोलक तू ढोलकिया,
छमा छम नाचे लांगुरिया,
नाचे लांगुरिया नाचे लांगुरिया,
बजादे, बजा दे ढोलक तू ढोलकिया,
छमा छम नाचे लांगुरिया,
3. मेरो छोटो सो लंगुरियां लिरिक्स
मैं तो रोवे दूध पिलाये दूंगी मेरो छोटो सो लंगुरियां,
मेरो छोटो सो लंगुरियां मेरो प्यारो सो लंगुरियां,
जब लंगुरियां को भूख लगेगी,
भूख लगेगी तोहे भूख लगेगी,
मैं तो चिऊमिन डोसा खवाये दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
मैं तो…….
जब लंगुरियां को प्यास लगेगी,
प्यास लगेगी तोहे प्यास लगेगी,
मैं तो कैम्पा कोला पिलाये दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
मैं तो……
जब लंगुरियां तोहे सर्दी लगेगी,
सर्दी लगे गी तोहे सर्दी लगे गी ,
तोहे कोट पेंट सिलवाई दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
मैं तो…….
जब लंगुरियां तोहे गर्मी लगे गी,
गर्मी लगे गी तोहे गर्मो लगे गे,
तोहे एसी मैं सुल्वाई दूंगी,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
मैं तो…….
जब लंगुरियां तेरो मन न लगे गो,
मन न लागे गो,
तोहे डिस्को फ्लिम दिखाई दूंगी ,
मेरो छोटो सो लंगुरियां,
मैं तो…….
4. अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया लिरिक्स
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया,
नाचे लांगुरिया हाँ नाचे लांगुरिया,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया……..
लांगुर गया बाजार को टीका लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….
लांगुर गया बाजार को चूड़ी लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….
लांगुर गया बाजार को माला लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….
लांगुर गया बाजार को साडी लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….
लांगुर गया बाजार को पायल लाया मोल,
अरे ना पहले मेरी मैया रानी को भवन में शोर,
शेरावाली के भवन में नाचे लांगुरिया,
अम्बे रानी के भवन में नाचे लांगुरिया……….
5. शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया लिरिक्स
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया,
नाचे लांगुरिया छम छम नाचे लांगुरिया,
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया ॥
शीश मैया के मुकुट विराजे अंग मैया के साड़ी,
पर्वत ऊपर राज करत है मैया शेरावाली,
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया ॥
सात दीप नौ खंड में हो रही जय जयकार,
मैया मेरी अजब निराली भेद ना कोई पाए,
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया ॥
मैया केवल आपका रहा भरोसा मोए,
छवि दिखला दो अपनी मेरी आशा पूर्ण होए,
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया ॥
कौन तिथि देवी पूजे कौन तिथि भगवान,
कौन अतिथि शिवजी पूजे कौन तिथि हनुमान,
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया ॥
साते को देवी पूजे नवमी को भगवान,
तेरस को शिव जी पूजा पूरण को हनुमान,
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे लांगुरिया ॥