Maine Mushkil Me Bas Aapko Pukara Hai Bhajan Lyrics.
Maine Mushkil Me Bas Aapko Pukara Hai Lyrics
साँवरे सरकार को,
प्रणाम ये हमारा है,
साँवरे सरकार..
साँवरे सरकार को,
प्रणाम ये हमारा है,
बस तुम्हरा ही सहारा है,
साँवरे सरकार॥
यह भी पढ़े: खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो
लखदातारी तुम,
हर दुख हर लेते हो,
खुशी का है खजाना,
जो भी आता है,
तेरा दर्शन पाता है,
हो जाता है दीवाना॥
आपके दर पर,
आया गर्दिशों का मारा है,
आपके दर पर
हो आपके दर पर,
आया गर्दिशों का मारा है,
बस तुम्हरा ही सहारा है॥
साँवरे सरकार..
साँवरे सरकार को
प्रणाम ये हमारा है,
बस तुम्हरा ही सहारा है,
साँवरे सरकार॥
कर दो करम मुझ पर,
आया हूं मैं दर पर,
ओ मेरे खाटू वाले..
तुमसे आशा है,
तुम हो मेरे रहबर,
ओ मेरे खाटू वाले..॥
आपके आगे,
हमने दामन को पसारा है,
आपके आगे
हो आपके आगे,
हमने दामन को पसारा है,
बस तुम्हरा ही सहारा है॥
साँवरे सरकार..
साँवरे सरकार को
प्रणाम ये हमारा है,
बस तुम्हरा ही सहारा है,
साँवरे सरकार॥
Maine Mushkil Me Bas Aapko Pukara Hai Bhajan
आ जाओ बाबा,
अब लाज मेरी रख लो,
बड़ा एहसान होगा..
बेसहारा हूं,
अब आसरा दे दो,
बड़ा एहसान होगा..॥
मैंने मुश्किल में,
बस आपको पुकारा है,
मैंने मुश्किल में
हो मैंने मुश्किल में,
बस आपको पुकारा है,
बस तुम्हरा ही सहारा है॥
साँवरे सरकार..
साँवरे सरकार को
प्रणाम ये हमारा है,
बस तुम्हरा ही सहारा है,
साँवरे सरकार॥
साँवरे सरकार॥
साँवरे सरकार॥
साँवरे सरकार॥