राम भक्ति

माता के भजन ढोलक वाले lyrics | ढोलक वाले देवी गीत लिरिक्स

माता के भजन ढोलक वाले lyrics | ढोलक वाले देवी गीत लिरिक्स | Ram Bhakti Lyrics

माता के भजन ढोलक वाले lyrics ( ढोलक वाले देवी गीत )

1. मैया तेरा सोलह सिंगार लिरिक्स

जयकारा माँ जगदिया ज्योतावाली का,

बोलिये साचे दरबार की जय….

हो मैया तेरा सोलह सिंगार है,

सोलह सिंगार है सोलह सिंगार है….

बिंदिया तेरी लाल है,

माँ टीका तेरा लाल है,

ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है….

बाली तेरी लाल है,

माँ झुमके तेरे लाल है,

ओ मैया नथनी का रंग लाल है,

ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है….

चूड़ी तेरी लाल है,

माँ मेहँदी तेरी लाल है,

ओ मैया साड़ी का रंग लाल है,

ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है….

लहंगा तेरा लाल है,

माँ चोला तेरा लाल है,

ओ मैया चुनरी का रंग लाल है,

ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है….

बिछुए तेरे लाल है,

माँ पायल तेरी लाल है,

ओ मैया महावर का रंग लाल है,

ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है….

हलवा तेरा लाल है,

माँ पूरी तेरी लाल है,

ओ मैया भक्ति का रंग लाल है,

ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है….

Similar Bhajan

  1. दुर्गा माता के टॉप 25 भजन लिरिक्स
  2. माता रानी के टॉप 15 भजन लिरिक्स
  3. नवरात्री भजन लिरिक्स
माता के भजन ढोलक वाले lyrics | ढोलक वाले देवी गीत लिरिक्स | Ram Bhakti Lyrics

2.  बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए लिरिक्स

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

बच्चो से मईया कभी रूठ भी जाये तू,

मानती है मईया मनाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,

करो सहाई जय माता दी,

श्री बाण गंगा जय माता दी,

पानी ठंडा जय माता दी,

गोते लालो जय माता दी,

मल मल नहालो जय माता दी,

जयकारे लालो जय माता दी,

सारे बोलो जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

रुखा सुखा जैसा भी भोग जो लगाएगा,

खाती है मईया खिलाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ चरण पादुका जय माता दी,

तुम सिर को झुकाओ जय माता दी,

जय दर्शन देगी जय माता दी,

फिर कटे चौरासी जय माता दी,

बेटी भी बोले जय माता दी,

बेटा भी बोले जय माता दी,

बहु भी बोले जय माता दी,

सासु भी बोले जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

मईया जी को लाल चुनर चोला बड़ा प्यार है,

सजती है मईया सजाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माँ तुम्हे बुलाये जय माता दी,

माँ किरपा बरसाए जय माता दी,

माँ भाग सवारे जय माता दी,

माँ पार उतरे जय माता दी,

माँ ज्वाला देवी जय माता दी,

माँ माँ चिंतापूर्ण जय माता दी,

माँ नैना देवी जय माता दी,

माँ कालका रानी जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए ॥

मईया के हरदम भरे ही भंडारे है,

भरती है झोलीया फ़ैलाने वाला चाहिए,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

सारे बोलो जय माता दी,

करो सहाई जय माता दी,

श्री बाण गंगा जय माता दी,

पानी ठंडा जय माता दी,

गोते लालो जय माता दी,

मल मल नहालो जय माता दी,

जयकारे लालो जय माता दी,

सारे बोलो जय माता दी,

आती है मईया बुलाने वाला चाहिए,

बजती है ढोलक बजाने वाला चाहिए ॥

माता के भजन ढोलक वाले lyrics | ढोलक वाले देवी गीत लिरिक्स | Ram Bhakti Lyrics

3. आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक लिरिक्स

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक,

नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक….

गणपति जी आए रिद्धि भी आई,

रिद्धि भी आई सिद्धि भी आई,

हो नाच रही रिद्धि मैयाआई कैसी रौनक,

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक…..

ब्रह्मा जी आई ब्रह्माणी भी आई,

मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

मैया सरस्वती भी नाचे आई कैसी रौनक,

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक…..

विष्णु जी आए लक्ष्मी भी आई,

मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

नाच रही लक्ष्मी मैया आई कैसी रौनक,

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक…..

शंकर जी आए गौरा माँ भी आई,

मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

नाच रही गौरा मैया आई कैसी रौनक,

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक…..

राम जी आए सीता माँ भी आई,

मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

नाच रही सीता मैया आई कैसी रौनक,

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक…..

कान्हा जी आए राधा माँ भी आई,

मंदिर में बजने लगी है देखो ढोलक,

नाच रही आए मैया आई कैसी रौनक,

आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक…..

माता के भजन ढोलक वाले lyrics | ढोलक वाले देवी गीत लिरिक्स | Ram Bhakti Lyrics

4. जरा फुल बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है लिरिक्स

जरा फुल बिछादो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फुल बिछादो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई मैया की पायल ले आयो,

कोई मैया के बिछुए ले आओ,

सब मैया की जय जयकर करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फुल बिछादो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई मैया के कंगन ले आओ,

कोई मैया की  चूड़ी ले आओ,

सब मैया की जय जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फुल बिछादो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई मैया के कुंडल ले आओ,

कोई मैया के झुमके ले आओ,

सब मैया की जय जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फुल बिछादो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई मैया की बिंदिया  ले आओ,

कोई मैया का टिका ले आओ,

सब मैया की जय जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फुल बिछादो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई हल्वा पूरी  ले आओ,

कोई ध्वजा नारियल ले आओ,

सब मैया की जय जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फुल बिछादो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

माता के भजन ढोलक वाले lyrics | ढोलक वाले देवी गीत लिरिक्स | Ram Bhakti Lyrics

5. ढोल बजे ताल बजे और ताली आ गई देखो मां शेरोवाली लिरिक्स

ढोल बजे ताल बजे और ताली,

आ गई देखो मां शेरोवाली,

शेरोंवाली मां शेरोवाली,

ढोल बजे ताल बजे और ताली,

आ गई देखो मां शेरोवाली ॥

टीका भी लाल मां की, बिंदिया भी लाल,

करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

सज गईं देखो मां शेरोवाली,

ढोल बजे ताल बजे और ताली,

आ गई देखो मां शेरोवाली ॥

झुमका भी लाल मां की, नथुनी भी लाल,

करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

सज गईं देखो मां शेरोवाली,

ढोल बजे ताल बजे और ताली,

आ गई देखो मां शेरोवाली ॥

हरवा भी लाल मां की माला भी लाल,

करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

सज गईं देखो मां शेरोवाली,

ढोल बजे ताल बजे और ताली,

आ गई देखो मां शेरोवाली ॥

कंगना भी लाल मां की मेहंदी भी लाल,

करने दो मां को सोलह श्रृंगार,

सज गईं देखो मां शेरोवाली,

ढोल बजे ताल बजे और ताली,

आ गई देखो मां शेरोवाली ॥