राम भक्ति

मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे भजन लिरिक्स | mithi mithi mere sanware ki murli baje lyrics

मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे भजन लिरिक्स | mithi mithi mere sanware ki murli baje lyrics | Ram Bhakti Lyrics

Mithi Mithi Mere Sanware Ki Murli Baje Lyrics

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।


छोटो सो कन्हैयो मेरो,

बांसुरी बजावे,
यमुना किनारे देखो,
रास रचावे,
पकड़ी राधे जी की बईया,
देखो घूमर घाले,
देखो घूमर घाले,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।


छम छम बाजे देखो,

राधे की पैजनियाँ,
नाचे रे कन्हैयो मेरो,
छोड़ के मुरलिया,
राधे संग में नैन लड़ावे,
नाचे सागे सागे,
नाचे सागे सागे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।


प्यारी प्यारी लागे देखो,

जोड़ी राधेश्याम की,
शान है या जान है या,
देखो सारे गाँव की,
राधेश्याम की जोड़ी ने,
हिवड़े माहि राखे,
हिवड़े माहि राखे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।


बाजे रे मुरलिया देखो,

बाजे रे पैजनियाँ,
भगता ने बनाले तेरे,
गाँव की गुजरिया,
करदे ‘बनवारी’ यो काम,
तेरो काई लागे,
तेरो काई लागे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।


मीठी मीठी मेरे सांवरे की,

मुरली बाजे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।।

मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे भजन लिरिक्स

Scroll to Top