राम भक्ति

तेरे चेहरे में वो जादू है भजन lyrics | tere chehre me wo jadu hai bhajan lyrics

तेरे चेहरे में वो जादू है भजन lyrics | tere chehre me wo jadu hai bhajan lyrics | Ram Bhakti Lyrics

tere chehre me wo jadu hai bhajan lyrics

तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,

जब से तुझको देखा है,
देख कर खुदा को माना है,
मानकर दिल ये कहता है,
दे दे प्यार की मंजूरी,
कर दे कमी मेरी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
मुझको करती है दीवाना,
चल पड़ते हैं तेरी और कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूँ।

तेरी हिरणी जैसी आँखें,
आँखों में हैं लाखों बातें,
मन में जीने की प्यास जगाएं,
तू जो एक नज़र डाले,
मन में पीने प्यास बढ़ाएं,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल उठता हूँ,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ

तेरे चेहरे में वो जादू है भजन lyrics

Scroll to Top