राम भक्ति

Search

तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है लिरिक्स | tere dar pe aake mujhe kya mila hai lyrics

तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है लिरिक्स | tere dar pe aake mujhe kya mila hai lyrics

tere dar pe aake mujhe kya mila hai lyrics

तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है।।

तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।


चेहरे पे चेहरे,

सभी है लगाए,
चोंट गैरो से ज्यादा,
अपनों से खाए,
मुझे किससे कैसा,
शिकवा गिला है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है।।


अकेला समझकर,

सताया जहान ने,
कदम दर कदम,
मुझको रुलाया जहान ने,
कैसे हंसी का,
कमल ये खिला है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है।।


डूबेगी नैया,

कहती थी दुनिया,
पतन की उम्मीदों में,
रहती थी दुनिया,
नैया को कैसे,
किनारा मिला है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है।।


अँधेरा घना था,

ना दिखती थी राहे,
तूने संभाला मुझको,
फैला के बाहें,
नैनो को ‘संजू’ कैसे,
उजाला मिला है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है।।


तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है,

ये मैं जानता हूँ या तू जानता है,
ये मैं जानता हूँ या तू जानता है।।

तेरे दर पे आके मुझे क्या मिला है लिरिक्स

Scroll to Top